India vs West Indies 1st T20: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 41 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए. हिटमैन ने सात चौके और दो छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के लिए ऑफ स्पिनर अकील हुसैन ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. 


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 45 रन बनाए. इस दौरान, सबको चौंकाते हुए कुछ अच्छे शॉट खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (24) और श्रेयस अय्यर (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.


10वें ओवर में पॉल की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाने के बाद पंत (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 88 रनों पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद, पांचवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या ने रोहित के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा.


इस बीच, कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में जोसेफ की गेंदों पर दो चौके मारकर 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत को स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया. लेकिन इसी ओवर में हार्दिक (1) अपना विकेट सस्ते में देकर चलते बने.


12 ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 104 रन बनाए. छठे स्थान पर आए रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर कप्तान रोहित ने सात चौके और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत को 127 रनों पर पांचवां झटका लगा.


16वें ओवर में जोसेफ ने जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया. आखिरी के कुछ ओवरों में दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की. इस दौरान कार्तिक ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए. कार्तिक (41) और अश्विन (13) के बीच 25 गेंदों में 52 रनों की अटूट साझेदारी हुई. अब वेस्टइंडीज को पहला मुकाबला जीतने के लिए 120 गेंदों में 191 रन बनाने होंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI T20I Score Live: भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा 16 रन बनाकर आउट, अब कार्तिक पर रहेंगी नजरें


CWG 2022: जानिए कौन हैं रेणुका सिंह, जिसने ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाए तारे; अकेले टॉप ऑर्डर को किया धराशायी