IND vs WI: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा दूसरा वनडे, सीरीज जीतने उतरेगी धवन ब्रिगेड
IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जाएगा. यह मैच त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. ऐसे में आज टीम इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.
जेसन होल्डर नहीं हुए फिट
पहले वनडे से ठीक पहले ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे. वह अभी तक कोरोना से उबरे नहीं हैं और अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले वनडे में वेस्टइंडीज को सिर्फ तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज कैरेबियाई टीम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.
इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह
भारत ने भले ही पहले वनडे में जीत दर्ज की थी, लेकिन आज टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतर सकती है. भारत के लिए आज युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं. वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.
3 रनों से जीता था पहला वनडे
शुक्रवार को पहला वनडे इसी मैदान पर खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने तीन रनों से जीता था. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 308 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 305 रन ही बना सकी थी.
ये भी पढ़ें-
Neeraj Chopra के इतिहास रचने पर देश में जश्न, मां ने किया जमकर डांस; देखें Video