IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हरा दिया था. ऐसे में भारतीय टीम आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. यहां जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स. 


पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. इस भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य था. लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बान सकी. इस तरह टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


पिच रिपोर्ट 


गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में तेज़ गेंदबाज़ों को कामयाबी मिलती है. इस मैदान पर अधिक्तर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन रहा है. मैच बढ़ने के साथ यहां रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है. स्लो विकेट स्पिनर्स को भी मदद प्रदान करता है. हालांकि हालिया टी20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर 150 से अधिक रनों का टारगेट चेज होते देखा गया है. रनों का पीछा करने वाली टीमों को इस मैदान पर अक्सर जीत मिलती है. 


बिना किसी बदलाव के उतर सकती हैं दोनों टीमें 


वेस्टइंडीज ने पहला टी20 जीता था. ऐसे में वो अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. वहीं पहले टी20 में हार झेलनी वाली टीम इंडिया दूसरे टी20 में भी सेम टीम के साथ उतर सकती है. एक बार फिर टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहेगी. 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.


वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.


ये भी पढ़ें...


WC 2023: विश्व कप के दवाब से घबराई पाकिस्तान टीम? फिजियोलॉजिस्ट की तलाश कर रही बाबर एंड कंपनी