किंग्सटनः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए चाहिए सिर्फ 70 मिनट. बस इतने से ही वक्त में टीम इंडिया खत्म कर देगी 63 साल का सूखा.



 



जमैका में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है और ये 6 विकेट हासिल करने के लिए 70 मिनट ही काफी हैं.



 



जमैका टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को सिर्फ 1 घंटा मिला और उन्होने इतने कम समय में ही वेस्टइंडीज के टॉप 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.



 



अब बचे हैं नीचे के 6 बल्लेबाज  



 



वेस्टइंडीज महज 48 रन पर अपने 4 विकेट खो चुकी है और अभी भी वो भारत से 256 रन पीछे हैं. चौथे दिन बारिश ने उन्हें हार से तो बचा लिया लेकिन आज वेस्टइंडीज को सरेंडर करना ही होगा.



 



बारिश नहीं बिगाड़ेगी खेल !



 



मैच के पांचवें दिन मैदान के ऊपर बादल फिर से मंडराते नजर आ सकते हैं. लेकिन आज जोरदार बारिश की आशंका नहीं है. मैच के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. मतलब साफ है कि बारिश की रूकावट के बावजूद मैच खेला जा सकता है. 



 



आज भी मैच आधे घंटे पहले शुरू होगा और पूरे 98.1 ओवर का खेल होगा. लेकिन इसके लिए मैदान और पिच खेलने लायक होना चाहिए और अगर 20 ओवर का भी मैच हो जाए तो टीम इंडिया जमैका जीत सकती है.



 



ये भी बता दें कि इतने ओवर होना मुमकिन हैं. 



 



चौथे दिन वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरने के बाद जोरदार बारिश हुई फिर भी मैच करीब 1 घंटे बाद शुरू हो गया. उम्मीद यही है कि आज मैदान की हालत कल से बेहतर होगी. इसके अलावा जमैका की पिच भी विराट के लिए अच्छी लेकर आई है. 



 



कैसे बचेगा वेस्टइंडीज ?



 



टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए जमैका की पिच देखकर खुश हो रहे होंगे और इसकी वजह हैं पिच पर बना क्रैक. जमैका की पिच पर बड़ी दरारें आ चुकी हैं. इन दरारों की वजह से बल्लेबाजी और मुश्किल होगी. वहीं फिरकी गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी इससे मदद मिलेगी.



 



पांचवें दिन किसी भी पिच पर बल्लेबाजी बेहद मुश्किल हो जाती है औऱ अगर पिच ऐसी हो तो बल्लेबाजों की हालत खराब होना तय मानिए.



 



पिच का मिजाज और टीम इंडिया का आक्रामक अंदाज जीत का भरोसा दे रही हैं. लेकिन टीम इंडिया को इसके लिए कम से कम समय में वेस्टइंडीज के विकेट का सिक्सर लगाना होगा.