India vs West Indies 2nd Test Day 2 Highlights: त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 438 रनों पर समाप्त हुई. इसके बाद वेस्टइंडीज ने भी ठोस शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 86 रन रहा. 


स्टम्प्स के समय कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 और क्रिक मैकेंजी 14 रन पर नाबाद लौटे. ब्रेथवेट ने अब तक तीन चौके लगाए हैं जबकि मैकेंजी के बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला है.  वहीं तेजनारायण चंद्रपॉल चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा.  


इससे पहले अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया, जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 रन बनाए. कोहली ने इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली.


पिछले टेस्ट में शतक से चूकने वाले कोहली ने 206 गेंद की पारी में 121 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय करियर के अपने 76वें शतकीय पारी (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) के दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर भारत की मजबूत वापसी करायी. कोहली रन आउट हुए जबकि जडेजा को केमार रोच की गेंद पर विकेट के पीछे जोशुआ डा सिल्वा ने लपका. 


लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतक जड़ने के साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 438 रन तक पहुंचाया. वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनके आउट होते ही अंपायरो ने टी ब्रेक का एलान किया. उन्होंने इशान किशन (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 33 और जयदेव उनादकट (07) के साथ आठवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया. अश्विन ने 78 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए.


वेस्टइंडीज के लिए रोच ने 104 और जोमेल वारिकन ने 89 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. जेसन होल्डर ने 57 रन देकर दो जबकि शैनन ग्रैब्रियल ने एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें...


Rishabh Pant Fitness Update: तो क्या विश्व कप 2023 में खेलेंगे ऋषभ पंत? BCCI ने दिया फिटनेस अपडेट तो फैंस को बढ़ी उम्मीद