India vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज ने सिर्फ 143 रन बनाए. 


वेस्टइंडीज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन बना चुकी है. पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम भारत से 209 रन पीछे है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर नाबाद लौटे. एलिक एथांजे 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जेसन होल्डर 39 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है.


तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लगा कि वे सिर्फ क्रीज पर डटे रहना चाहते हैं. उन्होंने पूरे दिन सिर्फ डिफेंसिव खेल खेला. इस दौरान कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 


वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने सबसे ज्यादा 235 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को रवि अश्विन ने बोल्ड आउट किया. किर्क मैकेंजी 57 गेंदों पर 32 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. किर्क मैकेंजी को मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया.


इसके बाद जर्मेन ब्लैकवुड आउट हुए. ब्लैकवुड ने 92 गेंदों पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े. जर्मेन ब्लैकवुड को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. जर्मेन ब्लैकवुड के बाद जोशुआ डा सिल्वा 26 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. जोशुआ डा सिल्वा को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया.


भारतीय गेंदबाजों ने की बात करें तो अब तक रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज, रवि अश्विन और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला. अब चौथे दिन भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द वेस्टइंडीज को ऑलआउट करना चाहेंगे. फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इस टेस्ट मैच का नतीजा निकलता है या नहीं. 


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स को लगेगा तगड़ा झटका, अगले साल आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत