IND vs WI: पांचवें दिन का खेल कब तक शुरू हो सकता है? जानिए मौसम का ताजा हाल
Trinidad Weather Update: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांचवें दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि बारिश कब रूकेगी? पांचवें दिन का खेल कब तक शुरू होगा?
IND vs WI 2nd Test: पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस वजह से भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांचवें दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि बारिश कब रूकेगी? पांचवें दिन का खेल कब तक शुरू होगा? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, क्वींस पार्क ओवल के आसपास बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा लगातार बारिश हो रही है. हालांकि, एक बार बारिश रूक गई थी, लेकिन उसके बाद फिर तेज बारिश शुरू हो गई.
क्वींस पार्क ओवल में कब तक बारिश होगी?
इस वक्त क्वींस पार्क ओवल मैदान पर तेज बारिश हो रही है. वहीं, मैदान के आसपास घने बादल छाए हैं. दरअसल, जिस तरह के नजारे सामने आ रहे हैं, वह क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि, इसके बावजूद मैदान पर दर्शक बने हुए हैं. फैंस बेसब्री से बारिश रूकने के बाद मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फैंस का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है.
UPDATE from Trinidad
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
Delayed start to Day 5 proceedings due to rain 🌧️#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/1ItZbotlYK
तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड पर निगाहें...
बताते चलें कि वेस्टइंडीज टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. कैरेबियन टीम के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य है. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 289 रन बनाने होंगे. इस वक्त वेस्टइंडीज के लिए तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर हैं. भारत के लिए रवि अश्विन महज कामयाब गेंदबाज रहे हैं. अब तक रवि अश्विन को 2 कामयाबी मिली है. वहीं, इस सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें-