IND vs WI Live Score: ड्रॉ पर खत्म हुआ दूसरा टेस्ट, रोहित शर्मा की टीम ने 1-0 से जीती सीरीज

IND vs WI: वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य है. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 289 रन बनाने होंगे. इस वक्त वेस्टइंडीज के लिए तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर हैं

ABP Live Last Updated: 25 Jul 2023 12:23 AM
IND vs WI Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा मैच

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया है. दरअसल, पांचवें दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका. इस तरह दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा. वहीं, भारतीय टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया है.

IND vs WI Live Score: क्या पांचवें दिन का खेल हो पाएगा?

मैदान के चारों के तरफ आसामन में घने बादल छाए हैं. इसके अलावा लगातार रूर-रूक बारिश का दौर जारी है. फिलहाल, त्रिनिडाड में जो नजारे हैं, फैंस के लिए अच्छे नहीं हैं.

IND vs WI Live Score: फैंस का बढ़ा इंतजार! फिर बारिश हुई शुरू

त्रिनिडाड में फिर बारिश शुरू हो गई है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय समयनुसार रात 10.45 बजे खेल शुरू हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर फैंस को निराश होना पड़ेगा. मैदान पर एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है.

IND vs WI Live Score: अगर बारिश नहीं हुई तो कितने ओवर का खेल होगा?

भारतीय समयनुसार रात 10.45 बजे पांचवें दिन का खेल शुरू होगा. वहीं, अगर बारिश नहीं हुई तो पांचवें दिन 67 ओवर का खेल होगा.

IND vs WI Live Score: जल्द शुरू होगा खेल!

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. त्रिनिडाड में बारिश रूक गई है. अब भारतीय समयनुसार रात 10.45 बजे पांचवें दिन का खेल शुरू हो जाएगा. बारिश की वजह से पहले सेशन का खेल धुल गया, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.

IND vs WI Live Score: पांचवें दिन लंच का हुआ वक्त, क्या दूसरे सेशन में होगा खेल?

पांचवें दिन के पहले सेशन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है. दरअसल, लंच तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. लेकिन क्या दूसरे सेशन में मुकाबला शुरू हो सकता है?

IND vs WI Live Score: त्रिनिडाड में रूकी बारिश, अंपायरों ने मैदान का किया निरीक्षण

बारिश रूकने के बाद अंपायर ने मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान अंपायरों ने पिच और मैदान का जायजा लिया. बारिश रूकी हुई है, लेकिन मैच कब तक शुरू होगा, यह अपडेट जल्द आ सकता है.

IND vs WI Live Score: फैंस के लिए अच्छी खबर...

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रूक गई है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबला कब तक शुरू होता है...

IND vs WI Live Score: कब तक मैच शुरू हो सकता है?

बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मौसम का लेटेस्ट अपडेट बताया है. साथ ही एक फोटो शेयर किया गया है. इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि मैदान पर बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा लगातार बारिश का दौर जारी है.





IND vs WI Live Score: पांचवे दिन बारिश ने फिर डाला खलल

क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं. दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से आखिरी दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है.

बैकग्राउंड

IND vs WI 2nd Test: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होना है. वेस्टइंडीज टीम अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. कैरेबियन टीम के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य है. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 289 रन बनाने होंगे. इस वक्त वेस्टइंडीज के लिए तेगनारायण चन्द्रपॉल और जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर हैं. जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी पवैलियन लौट चुके हैं. भारत के लिए दोनों कामयाबी रवि अश्विन को मिली.


क्या वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैच जीतने के लिए खेलेंगे?


क्या आखिरी दिन कैरेबियन बल्लेबाज मैच जीतने के लिए जाएंगे या फिर ड्रॉ खेलेंगे? हालांकि, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जिस तरह चौथे दिन बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देख ऐसा माना जा रहा है कि क्रेग ब्रेथवेट की टीम ड्रॉ के लिए खेल रही हैं. बहरहाल, वेस्टइंडीज टीम पांचवें दिन किस तरह की माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरेगी, यह देखना मजेदार होगा. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बात करें तो जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. इसके अलावा भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि मौसम का साथ मिले.


पोर्ट ऑफ स्पेन में पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?


भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के चौथे दिन रूक-रूक कर लगातार बारिश होती रही. लेकिन मौसम का मिजाज पांचवें दिन कैसा रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बहरहाल, वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी खेल रही है. वेस्टइंडीज का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 76 रन है. भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के 8 बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे. हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि बारिश मैच पर खलल नहीं डाले. साथ ही भारतीय गेंदबाजों को पर्याप्त ओवर करने के मौके मिले.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.