India vs West Indies 3rd ODI Ravindra Jadeja Trinidad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है. उसने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया तीसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. रविंद्र जडेजा को आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
रविंद्र जडेजा फिट नहीं होने की वजह से पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए. लेकिन अब वे फिट हो गए हैं. ऐसे में संभव है कि जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है. लेकिन जडेजा के प्लेइंग इलेवन में आने पर अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता है. हालांकि अक्षर ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
गौरतलब है कि अक्षर ने पहले वनडे में 21 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले को भारत ने 3 रनों से जीता था. जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. अक्षर ने महज 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए थे. उन्होंने इस मुकाबले में एक विकेट भी लिया था. अक्षर ने भारत को दूसरे वनडे में जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें : Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद
T20 World Cup: रिकी पोंटिंग ने बताया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कौन सी 2 टीमें आमने-सामने होंगी!