IND vs WI Inning Report: वेस्टइंडीज ने चौथे टी20 मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा है. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए. रोवमन पॉवेल की टीम के लिए शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि शाई होप ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. वहीं, वेस्टइंडीज के ओपनर काइली मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने क्रमशः 17 और 18 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.


कुलदीप यादव का फिर दिखा जलवा...


भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जा रहा है. फिलहाल, कैरेबियन टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए लगातार रन बना रहे विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन जल्द आउट हो गए. निकोलस पूरन 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया.


ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का हाल


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल और मुकेश कुमार को 1-1 कामयाबी मिली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही. कैरेबियन टीम को पहला झटका 19 रनों के स्कोर पर लगा. वहीं, दूसरा झटका 55 रनों पर लगा, लेकिन देखते-देखते 57 रनों पर 4 कैरेबियन बल्लेबाज पवैलियन लौट गए. यानि, महज 2 रन बनाने में वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी पवैलियन लौट गए. हालांकि, शिमरन हेटमायर ने तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 178 रनों तक पहुंचा. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम रनों का पीछा कर पाती है या नहीं?


ये भी पढ़ें-


Watch: एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग में दिखाया जलवा, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो


Ollie Robinson: शादी से दो महीने पहले पार्टनर से अलग हुआ इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज, 8 साल रहा था रिलेशनशिप