Hardik Pandya Record: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया है. वहीं, हार्दिक पांड्या ने अब एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 500 रन और 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बहरहाल, इंटरनेशनल टी20 मैचों में 500 रन के अलावा 50 विकेट हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे पांड्या
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की. इसेस पहले आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया. गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस इस बार पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी थी.
शानदार रहा है हार्दिक पांड्या का सफर
वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के करियर की बात करें तो वह अब तक 66 टी20 मैच खेल चुके हैं. इन 66 मैचों में पांड्या अब तक 806 रन बना चुके हैं, इसके अलावा 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टी20 क्रिकेट के अलावा टेस्ट (Test Cricket) और वनडे फॉर्मेट (ODI Format) में भी पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत के नजरिए से हार्दिक पांड्या की भूमिका बेहद अहम होगी.
ये भी पढ़ें-