IND vs WI: वेस्टइंडीज की हार से निराश हैं निकोलस पूरन, बताया टीम इंडिया ने किस पॉइंट पर जीता मैच
West Indies vs India: टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया. भारत की जीत के बाद निकोलस पूरन ने प्रतिक्रिया दी.
West Indies vs India 1st T20 Nicholas Pooran: भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों से हरा दिया. भारत की जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि टीम इंडिया किस पॉइंट के बाद मैच को जीतने की ओर बढ़ गई. भारत ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 122 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की पारी खेली थी.
पूरन ने मैच हारने के बाद कहा, ''यह निराशाजनक है. हमारे खिलाड़ी दुखी हैं. यह सीरीज का पहला मैच था और अब हम अगले मैच में वापसी के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने 18 ओवरों में 150 रन बनाए, मुझे लगता है इसके बाद से वे मैच को हमसे दूर ले गए. स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें आगे जाकर कुछ कॉम्बिनेशन्स को देखना होगा.''
गौरतलब है कि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए. अंत में दिनेश कार्तिक ने खतरनाक बैटिंग की. उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2nd Day: एथलेटिक्स से लेकर बॉक्सिंग तक, ऐसा है भारत का दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल
IND vs WI: टी20 में भी कायम रहा टीम इंडिया का जलवा, पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा