एक्सप्लोरर
Advertisement
वनडे में वेस्टइंडीज़ के शाई होप और कैंपबेल ने पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी कर रचा इतिहास
वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम है, जो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी कर बनाया था.
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाकर नया इतिहास रच दिया है. होप और कैंपबेल ने रविवार को आयरलैंड के साथ जारी त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 365 रन की साझेदारी की, जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
इस साझेदारी के दौरान कैंपबेल ने 137 गेंदों की पारी में 15 चौकों और छह छक्कों की मदद से 179 और होप ने 152 गेंदों की पारी में 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से 170 रन की पारी खेली.
इस साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित पचास ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया है.
त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश है.
वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक और फ खर जमान के नाम था, जिसे उन्होंने पिछले साल जुलाई में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था. इमाम और जमान ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी की थी. हालांकि होप और कैंपबेल वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने से महज आठ रन से चूक गए.☘v🌴 306* run partnership!🤝🏽 WI created history. 📃 The highest opening ODI partnership in the history of the game!! #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/Ziw12YhbMj
— Windies Cricket (@windiescricket) May 5, 2019
वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम है, जो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी कर बनाया था.☘v🌴 WI finished on 381/3 (50.0 overs)#IREvWI #MenInMaroon #ItsOurGame pic.twitter.com/FitKb0LuEc
— Windies Cricket (@windiescricket) May 5, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement