इस साझेदारी के दौरान कैंपबेल ने 137 गेंदों की पारी में 15 चौकों और छह छक्कों की मदद से 179 और होप ने 152 गेंदों की पारी में 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से 170 रन की पारी खेली.
इस साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित पचास ओवर में तीन विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया है.
त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम बांग्लादेश है.
वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक और फ खर जमान के नाम था, जिसे उन्होंने पिछले साल जुलाई में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था.
इमाम और जमान ने उस मैच में पहले विकेट के लिए 304 रनों की साझेदारी की थी. हालांकि होप और कैंपबेल वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने से महज आठ रन से चूक गए.
वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम है, जो उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी कर बनाया था.