West Indies vs Pakistan: वेस्टइंडीज (West Indies) का अगले साल की शुरुआत में होने वाले पाकिस्तान दौरा (Pakistan Tour) पूरे एक साल के लिए टल सकता है. दोनों टीमों को जनवरी 2023 में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का कार्यक्रम 2024 तक के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर सहमति जता चुके हैं.
यह दौरा दुनियाभर में खेली जा रही फ्रेंचाइजी लीग के चलते टलने जा रहा है. दरअसल, अगले साल जनवरी में यूएई में ILT20 शुरू हो रही है. इसी समय में दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग की शुरुआत होगी. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी इसी समय में खेली जाती है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इन चारों लीग का हिस्सा हैं. ऐसे में इस दौरे के आगे बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना है.
फरवरी 2024 में होगी सीरीज
वेस्टइंडीज का अगले साल जनवरी में होने वाला यह दौरा अब फरवरी 2024 में हो सकता है. तब वेस्टइंडीज को पाकिस्तान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन टेस्ट मैच खेलने आना है. इसी समय तीन मैचों की टी20 सीरीज भी आयोजित किए जाने की संभावना है.
10 महीने में दो बार पाकिस्तान आ चुकी है विंडीज टीम
हाल ही में वेस्टइंडीज टीम ने पाकिस्तान के दो दौरे किए हैं. दिसंबर 2021 में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी थी लेकिन विंडीज कैंप में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद इसे टाल दिया गया था. इस साल जून में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी.
यह भी पढ़ें...
Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न