वेस्टइंडीज की पहले गेंदबाजी, पापुआ न्यू गिनी में ऑलराउंडर्स की भरमार; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
WI vs PNG: वेस्टइंडीज ने पापुआआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. टीम के पास पावर हिटर्स की भरमार है.
WI vs PNG: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कप्तान रोवमैन पावेल ने उम्मीद जताई है कि गुयाना के प्रोविडेंस मैदान पर उनके लिए चेज़ करना आसान होगा. पावेल ने बताया है कि उनकी टीम में 2 ऑलराउंडर और 3 स्पिन गेंदबाज खेल रहे हैं. दूसरी ओर पापुआ न्यूगिनी के कप्तान असदोल्लाह वाला ने बताया है कि उनकी टीम भी कई सारे ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतरेगी. ये दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच होगा. बता दें कि वेस्टइंडीज 2 बार टी20 विश्व विजेता रह चुकी है.
जबरदस्त लय में है वेस्टइंडीज
रोवमैन पावेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज लाजवाब प्रदर्शन करती आई है. हाल ही में वेस्टइंडीज ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया था. उसने वॉर्मअप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धोया. उनके पास आंद्रे रसेल, जॉनसन चार्ल्स, कप्तान पावेल और निकोलस पूरन के रूप में कई पावर हिटर्स मौजूद हैं. हालांकि वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप की मेजबान है और 2 बार वर्ल्ड चैंपियन रही है, लेकिन यह टीम कई बार उलटफेर का शिकार बन चुकी है. पापुआ न्यू गिनी हालांकि अनुभव और कागजी रिकॉर्ड के मामले में कमजोर टीम नजर आती है, लेकिन क्वालीफायर्स से यहां तक पहुंचना दर्शाता है कि पापुआ न्यू गिनी की टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है.
पापुआ न्यू गिनी ने भी किया है शानदार प्रदर्शन
पापुआ न्यू गिनी को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए देखा गया था, लेकिन टीम सुपर-12 स्टेज तक नहीं पहुंच सकी थी. टीम ने पिछले 2 साल के अंदर 18 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 14 मुकाबलों में जीत मिली है. टॉस के बाद टीम के कप्तान असद वाला ने कहा कि पिछले 2 दिन में हुई बारिश यूके लिए मददगार रह सकती है क्योंकि उनकी टीम में कई ऑलराउंडर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रॉस्टन चेज़, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पावेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, शेरफान रदरफोर्ड, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुदाकेश मोटिए
पापुआ न्यूगिनी की प्लेइंग इलेवन: टोनी उरा, सेसे बाउ, असदोल्लाह वाला (कप्तान), लेगा सिआका, हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, किप्लिन डोरिगा, अली नाओ, चैड सोपर, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको
यह भी पढ़ें: