West Indies vs South Africa 1st T20I Highlights: वेस्टइंडीज दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 अगस्त को खेला गया. यह मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला गया. जहां मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने इस रोचक मुकाबले में जीत हासिल की. ​​इस मैच में दक्षिण अफ्रीका काफी संघर्ष करती नजर आई. वेस्टइंडीज की जीत में उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.


42 पर गिरे 5 विकेट फिर भी दक्षिण अफ्रीका ने बना डाले 174 रन
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने चौथे ओवर के अंदर ही पवेलियन भेज दिया. सातवें ओवर तक दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 42 रन ही थे. इसके बाद टीम के चौथे बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और पैट्रिक क्रुगर ने पारी को संभाला. ट्रिस्टन स्टब्स ने 180.95 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 76 रन बनाए. वहीं पैट्रिक क्रुगर ने 137.50 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर 44 रन बनाए. 20 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका सात विकेट खोकर 174 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा और वेस्टइंडीज को 175 रनों का लक्ष्य दिया.


वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोटी को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन अकील हुसैन, मैथ्यू फोर्ड और शमर जोसेफ ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. अकील हुसैन ने एक विकेट लिया, जबकि शमर जोसेफ ने दो विकेट लिए, तो वहीं मैथ्यू फोर्ड ने 6.80 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए.


वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पस्त
वेस्टइंडीज टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की. एलेक अथानाज ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 141.67 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में 51 रन बनाए. निकोलस पूरन ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 250.00 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 65 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए और 13 गेंदे रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें:
Watch: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर कलह, टेस्ट मैच के दौरान लगे बाबर आजम पर नारे; देखें वायरल वीडियो