Aiden Markram Open Up On T20 World Cup 2024 Loss: दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब वह तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. यह मैच 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम ने माना है कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल 2024 में भारत से मिली करीबी हार को पचा पाना उनके लिए काफी मुश्किल था. हालांकि उन्होंने कहा कि खेल से कुछ समय दूर रहने और आत्ममंथन का मौका मिलने से उन्हें हार को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिली है.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने पर मार्करम ने तोड़ी चुप्पी
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपकमिंग टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मार्करम ने हार के बाद अपनी भावनाओं के बारे में बताया. क्रिकबज के अनुसार उन्होंने कहा, "मैंने इसे उतना ही समय दिया है जितना कि इसकी जरूरत थी. उस समय इसे पचाना मुश्किल था, लेकिन अब इसे सहना थोड़ा आसान है."
मार्करम ने कहा, "कभी-कभी मुझे खेल से दूर होने की ज़रूरत होती है, क्रिकेट की बातचीत से दूर होने की, ताकि चर्चा फिर से शुरू हो सके. इससे दूर होकर फिर से शुरू करना अच्छा था. हर कोई इसे अपने तरीके से प्रोसेस करता है. शायद सबसे खास बात यह है कि आप इस बात से संतुष्ट हैं कि यह सब कैसे समाप्त हुआ. ताकि आप और आगे बढ़ सकें."
दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान ने इसी बातचीत में कहा, "मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. निर्णय लेने वाले, खासकर सफेद गेंद के नजरिए से, स्टेबल रहते हैं. इससे टीम में कॉन्टिनुइटी आती है. चेहरे बदलेंगे और टीमें बदलेंगी, लेकिन यह अहम है कि हम लड़कों को लगातार संदेश देते रहें और सुनिश्चित करें कि वे खिलाड़ी के रूप में समर्थित महसूस करें."
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवरों में दबाव में आया था दक्षिण अफ्रीका
29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका जीत के बहुत करीब पहुंच गया था. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे मजबूत स्थिति में दिख रहे थे. 16 ओवर के बाद स्कोर 151-4 था, लेकिन वे दबाव में ढह गए और मैच हार गए. अंत में भारत ने सात रन से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें:
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान खेलेगा WTC 2025 का फाइनल? जानें और कौन-कौन है दावेदार