WI T20 Squad Full List For T20 Series Against SA: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपकमिंग तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में आंद्रे रसेल (Andre Russell) और जेसन होल्डर (Jason Holder) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने सभी को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी माने जाने वाले रसेल और होल्डर इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रसेल ने आराम और रिहैबिलिटेशन के लिए समय मांगा था, जबकि होल्डर को पिछले पांच टेस्ट मैच लगातार खेलने के बाद आराम दिया गया है.


टीम की कमान एक बार फिर रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है. रोस्टन चेस को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज 24 अगस्त से 28 अगस्त तक त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेली जाएगी.


वेस्टइंडीज क्रिकेट के डायरेक्टर माइल्स बास्कोम्बे ने कहा- "आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. रसेल ने आराम मांगा था और होल्डर ने पिछले टेस्ट मैचों में लगातार खेला है, इसलिए उन्हें भी आराम की जरूरत थी. इस दौरान वह वेस्टइंडीज क्रिकेट की साइंस और मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम करेंगे."


इस टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. इन खिलाड़ियों को टीम में जगह देकर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की नीति को आगे बढ़ाया है.






वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच 24 अगस्त, दूसरा मैच 26 अगस्त और तीसरा टी20 मैच 28 अगस्त को खेला जाना है. भारतीय समय के अनुसार तीनों मैच देर रात 12 बजे खेले जाएंगे. आपको बता दें कि तीनों मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में होंगे.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज की टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), एलिक एथनाज़, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, फैबियन एलन, शाई होप, अकील होसैन, शमार जोसेफ, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, और रोमारियो शेफर्ड.


यह भी पढ़ें:
Virat Kohli ICC Awards: 3 बार वनडे और 2 बार टेस्ट में जीता 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर', विराट के पास ICC के कई अवॉर्ड