रॉस्टन चेस (4/15) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 226 रनों से हरा दिया. इस मैच में चेस के अलावा श्रीलंका की दूसरी पारी को 226 रनों पर समेटने में देवेंद्र बिशू (3/48) ने भी अहम भूमिका निभाई. इसके दम पर वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.


मैच का हाल -


वेस्टइंडीज ने शेन डॉरिक (125) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर पहली पारी आठ विकेट खोते हुए 414 रनों पर घोषित कर दी, जिसके बदले में श्रीलंका अपनी पहली पारी में 185 रन ही बनाई पाई.


इसके बाद वेस्टइंडीज ने कीरन पवैल (88) के दम पर अपनी दूसरी पारी में 223 रन बनाए. ऐसे में अब श्रीलंका को जीत के लिए 452 रनों का बड़ा स्कोर हासिल करना था और यह उसके लिए असंभव साबित हुआ.


पांचवें दिन मेंडिस का शतक


श्रीलंका ने चौथे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे. पांचवें दिन अपनी श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाने उतरे पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज कुसल मेंडिस (102) और लाहिरु गमागे (3) 14 रन ही जोड़े थे कि शेनन गेब्रिएल ने मेंडिस को शेन डॉरिक के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया.


मेंडिस जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 189 था. उन्होंने अपनी पारी में 210 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाए. मेंडिस के आउट होने के साथ ही टीम पूरी तरह से बिखर गई. बिशू ने गमागे को पगबाधा आउट कर पवेलिय भेजा.


इसके बाद निरोशन डिकवेला (19) और कप्तान दिनेश चंडीमल (27) ने 23 रन ही जोड़े थे कि चेस ने क्रेग ब्राथवैट के हाथों चंडीमल को कैच आउट कराकर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा उसे बैकफुट पर धकेल दिया.


चेस ने इसके बाद 222 के स्कोर पर डिकवेला को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. बिशू ने रंगना हैराथ को खाता खोलने का मौका दिए बगैर शाई होप के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया.


श्रीलंका के बाकी बचे दो विकेट चेस ने लिए. 226 के कुल योग पर चेस ने सुरंगा लकमल (1) और लाहिरु कुमारा दोनों को आउट कर श्रीलंका की पारी 226 रनों पर ही समेट दी. लाहिरु खाता भी नहीं खोल पाए थे.


इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए चेस और बिशू के अलावा, गेब्रिएल ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया.


वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में बेहतरीन नाबाद 125 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले शेनन डॉरिक मैन ऑफ द मैच चुना गया.


श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 14 जून से होगी.