भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है.


पहले मुकाबले को पारी और 272 रनों से गंवाने के बाद अब मेहमान टीम इस मैच में वापसी के इरादे से उतरी से है. भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और वह सीरीज मे 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.


पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर रहे नियमित कप्तान जेसन होल्डर टीम में वापस आ गए हैं. कीमो पॉल को बाहर जाना पड़ा है. वहीं शेरमन लुइस के स्थान पर जोमेल वारीकेन को अंतिम-11 में जगह मिली है.


टीम इंडिया ने भी पिछले मुकाबले के अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव किया है. भारतीय टीम के लिए आज युवा तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को डेब्यू करने का मौका मिला है. ठाकुर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी बन गए हैं. 






हालांकि शार्दुल मैदान पर आने के बाद सिर्फ 10 गेंद फेंककर मैदान से बाहर हो गए हैं. अपना दूसरा ओवर फेंकते हुए उन्हें पैर में कुछ तकलीफ हुई जिसके बाद फिज़ियो मैदान पर आए और इस गेंदबाज़ को मैदान से बाहर ले गए. 


पहले दिन के चौथे ओवर में ही शार्दुल के बाहर जाने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई हैं क्योंकि विराट सिर्फ दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेल रहे हैं. ऐसे में अगर शार्दुल की चोट गंभीर होती है तो फिर टीम इंडिया को एक पेसर और स्पिन गेंदबाज़ों पर निर्भर रहना पड़ेगा. 


शार्दुल मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में आए हैं. शमी को आराम दिया गया है क्योंकि वो पिछले लगातार छह टेस्ट मैचों से टीम का हिस्सा रहे हैं.


टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव.


वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, केरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, शॉन डॉवरिच (विकेटकीपर), देवेंद्र बिशू, जोमले वारिकेन, शेनन गैब्रिएल, रोस्टन चेज और सुनील अम्ब्रीस.