West Indies Women vs India Women: महिला क्रिकेट में भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 6 मैचों की त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाना है. इससे पहले सोमवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच छठा मुकाबला ईस्ट लंदन में खेला जा रहा है. इसमें वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 95 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने खतरनाक गेंदबाजी की. दीप्ति ने 3 विकेट झटके.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज और रशादा विलियम्स ओपनिंग करने आईं. विलियम्स कुछ खास नहीं कर पाईं. वे 8 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गईं. वहीं मैथ्यूज ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके भी लगाए. शमैन कैंपबेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. जेनाबा जोसेफ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
शबीका गजनबी ने कुछ देर तक मैदान पर संघर्ष किया. इसके बाद वे भी आउट हो कर पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. आलिया ऑलेन 9 रन बनाकर आउट हुईं. अंत में जायडा जेम्स 21 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 छक्के भी शामिल रहे. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए.
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट झटके. इस दौरान दीप्ति ने 2 मेडन ओवर भी निकाले. पूजा वस्त्राकर ने भी अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. गायकवाड़ ने 4 ओवरों में महज 9 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. रेणुका सिंह और शिखा पांडे को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव को किस खिलाड़ी ने बनाया बेहतर बल्लेबाज, क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा