IND vs WI: किंग की तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने जीता पांचवां टी20, 7 साल बाद भारत से जीती सीरीज
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सीरीज के 5वें टी20 मुकाबले को अपने नाम करने के साथ सीरीज को 3-2 से जीतने में कामयाबी हासिल की. ब्रैंडन किंग ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली.
India vs West Indies 5th T20I: वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 3-2 से जीत लिया है. विंडीज टीम को 5वें टी20 मैच में भारतीय टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से भी 47 रनों की पारी देखने को मिली.
मायर्स लौटे जल्दी पवेलियन किंग और पूरन ने बनाए तेजी से रन
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही. टीम को अपना पहला विकेट सिर्फ 12 के स्कोर पर कायल मायर्स के रूप में गिर गया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने पिछली 2 पारियों की नाकामी को भुलाते हुए सकारात्मक बल्लेबाजी करना शुरू किया.
पूरन ने आते ही पहले अर्शदीप सिंह के ओवर में छक्का लगाया, वहीं इसके बाद हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार 2 छक्के लगाने के साथ स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाना शुरू किया. पूरन और किंग ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 61 रनों तक पहुंचा दिया.
यहां से दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. इसके बाद खराब मौसम की वजह से जब मैच को 12.3 ओवरों के बाद रोका गया तब विंडीज टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन था. इसके बाद खेल शुरू होने के साथ विंडीज टीम को दूसरा झटका पूरन के रूप में लगा जो 47 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा का शिकार बने.
ब्रैंडन किंग ने किया मैच को खत्म और वेस्टइंडीज को जिताई सीरीज
निकोलस पूरन के पवेलियन लौटने के बाद ब्रैंडन किंग का साथ देने मैदान पर उतरे शाई होप ने रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. ब्रैंडन किंग ने भी दूसरे छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए टीम को इस मुकाबले में 18 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचा दिया. ब्रैंडन किंग ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं होप ने भी 22 रन बनाए. भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस मुकाबले में भारतीय टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 61 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बल्ले से सिर्फ 5 और 9 रनों की पारियां देखने को मिली. तिलक वर्मा ने जरूर 27 रनों की पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या 14 और संजू सैमसन सिर्फ 13 रन बनाने में ही कामयाब हो सके. विंडीज टीम की तरफ से गेंदबाजी में रोमारियो शेफर्ड ने 4 जबकि जेसन होल्डर और अकील हुसेन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...
ODI वर्ल्ड कप के लिए संन्यास वापस लेंगे बेन स्टोक्स! जानिए कब होगा इंग्लैंड टीम का एलान