टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज की टीम के लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. न्यूजीलैंड की टीम हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और शमर ब्रुक्स रहे. इन दोनों ही खिलाड़ियों के अर्धशतकों की बदौलत ही टीम को जीत मिली.


वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच यहां सबीना पार्क में तीसरा और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जहां टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य दिया.


जवाब में, क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी जोड़ी ब्रैंडन किंग और समराह ब्रुक्स ने क्रमश: 53 और 56 रनों की पारी खाली. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि, किंग गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में गुप्टिल को कैच थमा बैठे.


भारत के खिलाफ भी मिली थी हार


उनके बाद डेवोन थॉमस क्रीज पर आए, लेकिन वह मात्र 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. थॉमस के बाद रोवमैन पॉवल ने पारी का जिम्मा संभाला और ब्रुक्स के साथ 37 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई.


बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में मिली जीत एक नई उम्मीद पैदा कर सकती है. कीरोन पोलार्ड के संन्यास लेने के बाद से ही वेस्टइंडीज की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है.


CSK से रवींद्र जडेजा का अलग होना लगभग तय, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा