ENGvsSA: तीसरे टेस्ट मैच में टॉम वेस्ले और डेविड मालान को इंग्लैंड की टीम में मिली जगह
लंदन: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एसेक्स के टॉम वेस्ले और मिडिलसेक्स के डेविड मालान को इंग्लैंड टीम में जगह मिली है. क्रिकइंफो के मुताबिक, चोटिल गैरी बैलेंस के स्थान पर वेस्ले को तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वह तीसरे नंबर पर आ सकते हैं.
वेस्ले ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. चयनसमिति में उनके नाम की चर्चा काफी बार हो चुकी थी. आखिर उन्हें बैलेंस के चोटिल होने पर टीम में चुना गया है.
वहीं मालान को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. अगर इंग्लैंड एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरती है को मालान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी-20 मैच में डेब्यू किया था और 44 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी.
इस चयन से मार्क स्टोनमैन को झटका लगा है. उन्हें बैलेंस का मजबूत विकल्प माना जा रहा था.
टीम: जोए रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, केटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयर्सटो, बेन स्टोक्स, टॉम वेस्ले, मोइन अली, लियम डॉसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, टोबी रोलैंड जोंस.