गीली पिच, कोई मसला नहीं, चेपक की रोड पर अभ्यास किया रूट ने
चेन्नई: कहा जाता है कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है और आज यहां कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब तूफान वरदा के कारण चेपक स्टेडियम की अभ्यास पिचें बुरी तरह से खराब होने के कारण इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने सीमेंट से बनी सड़क पर थ्रोडाउन पर अभ्यास किया.
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने भी खेद जताया क्योंकि तूफान के कारण हुए नुकसान से उचित नेट अभ्यास के लिये अभ्यास पिचों को तैयार करना व्यावहारिक तौर पर भी संभव नहीं था. दोनों टीमों के अधिकतर खिलाड़ियों ने जहां फील्डिंग का अभ्यास किया वहीं रूट बल्लेबाजी अभ्यास का मौका नहीं गंवाना चाहते थे.
तब सभी हैरान रह गये जब रूट थ्रोडाउन विशेषज्ञ सहित टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों को लेकर स्टेडियम परिसर में बनी सीमेंट की सड़क पर गये. सड़क काफी चिकनी थी लेकिन रूट ने थ्रोडाउन पर अभ्यास कर दिया. इसके लिये जिस गेंद का उपयोग किया गया वह टर्फ बॉल थी जिसे आम तौर पर कंक्रीट की पिचों पर उपयोग किया जाता है जहां खिलाड़ी पुल और हुक शॉट का अभ्यास करते हैं.
रूट को बैकफुट ड्राइव करते हुए देखा गया. यहां तक कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी रूट के विशिष्ट नेट सत्र का वीडियो पोस्ट किया है. ईसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘नेट्स नहीं, कोई बात नहीं. रूट कहीं भी अभ्यास कर लेंगे. ’’
ईसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ही टीएनसीए के प्रयासों की भी तारीफ की. उसने ट्वीट किया, ‘‘तूफान वरदा के कारण पहुंचे भारी नुकसान के बाद मैदानकर्मी शुक्रवार से होने वाले टेस्ट मैच के लिये स्टेडियम को तैयार करने के लिये सराहनीय काम कर रहे हैं. ’’
No nets? No problem...@root66 will practice anywhere #INDvENG pic.twitter.com/NmzZrgpweN
— England Cricket (@englandcricket) December 15, 2016