ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली बार हराने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं और 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भी जीतकर ही करना चाहती है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को पहला वनडे मुकाबले खेलेगी. मैच से पहले ही भारतीय टीम ने अपने इरादा साफ करते हुए बता दिया है कि उसे वनडे सीरीज में भी जीत के कम कुछ मंजूर नहीं है. इतना ही नहीं बारिश के बावजूद नेट प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेकर भारतीय टीम ने अपने इरादों की एक झलक कगांरु टीम को दिखा भी दी है.


BCCI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम के नेट प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि जब बाहर बारिश हो रही होती है, तो हम इंडोर में ही प्रैक्टिस करने लगते हैं. इस ट्वीट से ये भी साफ है कि भारतीय टीम वनडे सीरीज को जीतने में किसी तरह की कसर नहीं रहने देना चाहती है.






टेस्ट सीरीज में 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में मात देने विराट की सेना वनडे सीरीज में भी इतिहास रचना चाहती है. हालांकि सीरीज की शरुआत से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट सीरीज के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद भुवनेश्वर कुमार और शमी की अगुवाई में भारतीय तेज आक्रमण काफी मजबूत दिखाई देता है.


वहीं बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो सीरीज की शुरुआत से पहले टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज में अपने तीनों मुख्य तेज गेंदबाजों स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस को आराम दिया है.