Virender Sehwag And Gautam Gambhir Reaction on West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली बार किसी वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखाई देगी. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कर क्वालीफायर्स में विंडीज टीम को सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे वेस्टइंडीज की टीम अब भारत में इस साल के अंत में होने वाले मुख्य इवेंट में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज टीम के इस खराब प्रदर्शन पर भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने निशाना साधा है.
वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज टीम के बाहर होने के बाद ट्वीट कर लिखा कि यह कितनी शर्म की बात है कि वेस्टइंडीज की टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. इससे साफ पता चलता है कि सिर्फ टैलेंट से काम नहीं चलता बल्कि राजनीति से मुक्त बेहतर मैन मैनेजमेंट पर काम करने की जरूरत है. बस एक राहत की बात है कि वो यहां से और अधिक नीचे जाने का कोई रास्ता नहीं है.
भारतीय टीम के एक और पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के प्रति सांत्वना दिखाते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि आई लव वेस्टइंडीज, आई लव वेस्टइंडीज क्रिकेट, मुझे विश्वास है कि वो वर्ल्ड क्रिकेट में अभी भी नंबर 1 बन सकते हैं.
स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम सिर्फ 181 पर सिमटी
वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में वेस्टइंडीज टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम 43.5 ओवरों में सिर्फ 181 रन बनाकर सिमट गई थी. इससे पहले टीम को नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. यह तीसरा आईसीसी इवेंट है जिसमें वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी है. इससे पहले साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य इवेंट में विंडीज टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
यह भी पढ़ें...