Ranji Trophy Final Kerala: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का पहला सेमीफाइनल केरल और गुजरात (Kerala vs Gujarat) के बीच खेला गया. किसने सोचा था कि यह मुकाबला किसी फिल्म के क्लाइमेक्स सीन जैसा बन जाएगा. केरल ने पहली पारी में मात्र 2 रन की बढ़त के आधार पर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में स्थान पक्का किया है. केरल क्रिकेट टीम ने अपने 74 साल के अस्तित्व में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है और उसका सामना खिताबी भिड़ंत में विदर्भ से होगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में केरल ने पहले खेलकर 457 रन बनाए थे. गुजरात की बारी आई तो प्रियांक पांचाल ने 148 रनों की पारी खेली थी और उनके साथ आर्य देसाई ने भी 73 रन की पारी खेली. दोनों की 131 रनों की साझेदारी से लगने लगा था जैसे गुजरात ने मुकाबले पर पकड़ बना ली है. एक समय गुजरात ने एक विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद निरंतर विकेट गिरते रहे और टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 455 रन हो चला.
3 रन के लिए तरसा गुजरात
रणजी ट्रॉफी का नियम है कि पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम को विजेता घोषित किया जाता है. गुजरात 455 रन बना चुका था और उसे जीत का दावा ठोकने के लिए कम से कम 3 रन बनाने थे. अगर गुजरात की टीम 458 रन भी बना लेती तो मैच ड्रॉ रहने की स्थिति में भी गुजरात फाइनल में प्रवेश कर जाता. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
केरल के लिए आदित्य सरवटे गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं सामने अर्जन नागवासवाला बैटिंग कर रहे थे. नागवासवाला ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद पास ही खड़े फील्डर के हेल्मेट में लगकर हवा में उछल गई थी. सचिन बेबी ने कैच पकड़ा और ICC के नियमानुसार अंपायर ने भी नागवासवाला को आउट करार दिया. अंत में मैच ड्रॉ रहा और पहली पारी में 2 रनों की बहुत छोटी बढ़त के आधार पर केरल की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची.
यह भी पढ़ें: