Sarfaraz Khan: रणजी ट्रॉफी 2023-2024 का फाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. मुंबई पहली पारी में केवल 224 रन बना पाई थी, लेकिन टीम ने विदर्भ को मात्र 105 रन पर ऑल-आउट करते हुए अच्छी बढ़त हासिल की. वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम में डेब्यू कर चुके सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली थी. मुशीर ने 326 गेंद में 136 रन की पारी खेलकर अपने धैर्यवान होने का परिचय करवाया. अब मुशीर खान ने बताया है कि शतकीय पारी के बाद उन्हें बड़े भाई सरफराज से क्या सलाह मिली थी.


मुशीर खान ने सरफराज से मिली सलाह के बारे में बताते हुए कहा, "मेरे भाई ने मुझसे वैसे ही खेलने के लिए कहा जैसे मैं खेल रहा था. मेरा अर्धशतक पूरा होने के बाद उन्होंने मुझसे सब्र के साथ खेलने के लिए कहा. उन्होंने मुझसे कहा कि ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज़ पर बिताने की कोशिश करो. उन्होंने मुझे सलाह दी कि अगले दिन भी वैसे ही खेलूं जैसे आज खेला था."


सरफराज ने कुछ हफ्तों पहले 15 फरवरी, 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया है. वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान का बल्ला भी खूब गरज रहा है. मुशीर ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पूर्व अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 60 के औसत से 360 रन बनाए थे.


रणजी ट्रॉफी के फाइनल की स्थिति


मुंबई ने दूसरी पारी में 418 रन बनाए, जिससे टीम की कुल बढ़त 537 रन की हो गई थी. विदर्भ ने हालांकि चौथी पारी में अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन उनके लिए 538 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है. इस कारण पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतने की राह पर अग्रसर है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: शोएब मलिक के बोल्ड होने पर बेगम सना जावेद का उतर गया मुंह, रिएक्शन वायरल