World Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 8 मैचों में साउथ अफ्रीका की छठी जीत है. इस तरह 75 प्वॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.


विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में टीमों की मौजूदा स्थिति


विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 70 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इसके अलावा श्रीलंका 53.33 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे जबकि भारत 52.08 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. दरअसल, भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 6 टेस्ट मैच और खेलेगी, अगर भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतने में सफल रहती है तो 68.5 प्वॉइंट्स तक पहुंच सकती है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अभी 7 टेस्ट मैच और खेलेगी. अगर साउथ अफ्रीका बाकी बचे 7 मैचों में 5 मैच भी जीतने में कामयाब रहती है तो 73.33 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन अगर सारे मैच जीतने में सफल रहती है तो साउथ अफ्रीकी टीम 86.66 प्वॉइंट्स तक पहुंच सकती है.


तो क्या टीम इंडिया के पास मौका है?


वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह अधिकतम 84.21 प्वॉइंट्स तक पहुंच सकती है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को अभी 9 मैच और खेलना है. अगर कंगारू टीम 6 मैच जीतती है तो उसके 68.42 प्वॉइंट्स होंगे, इस स्थिति में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.42 प्वॉइंट्स के साथ भारत से आगे रहेगी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में श्रीलंका को 4 मैच और खेलना है, अगर श्रीलंकाई टीम अपने चारों मैच जीत लेती है तो उसके प्वॉइंट्स 66.66 हो जाएंगे. बहरहाल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल को देखें को कहा जा सकता है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लिए भी अहम होने वाली है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: सभी टीमों का हुआ एलान, यहां जानें शेड्यूल, फॉर्मेट, टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल


Asia Cup 2022: एशिया कप में कौन लेगा शाहीन अफरीदी की जगह? रिप्लेसमेंट लिस्ट में इनका नाम है सबसे आगे