नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स के बीच सोशल मीडिया पर एक तीखा मजाक देखने को मिला.
दरअसल अश्विन ने ट्विटर पर नाइकी के जूते का एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'बेहतरीन डिजाइन वाला यह नाइकी का जूता अभी-अभी लॉन्च हुआ है. नए तकनीक के साथ पहनने में बिल्कुल आरामदायक, यह बेस्ट रनिंग शू है इसके लिए अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता.'
इस पर साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि अब आप और तेज दौड़ पाएंगे.'
अश्विन शायद गिब्स के इस मजाक को नहीं समझ पाए और उन्हें एक ऐसा जवाब दिया जो शायद गिब्स को अच्छा नहीं लगा होगा. अश्विन उन्हें मजाक-मजाक में ही मैच फिक्सर बता दिया.
हालांकि अश्विन को जब अपने इस मजाक का एहसास हुआ तो उन्होंने अपने इस ट्वीट को हटा लिया.
गिब्स ने अश्विन के इस जाबव के बाद उनसे ना उलझने में ही समझदारी समझी और ट्वीट कर लिखा, 'मुझे लगता है कि आप एक मजाक भी नहीं समझ सके कोई नहीं...'
अश्विन को भी इस बात अंदेशा हुआ कि उनका मजाक एक गलत दिशा में चला गया और उन्होनें फिर से ट्वीट कर गिब्स को अपनी सफाई पेश की.
आपको बता दें कि साल 1999-2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग में गिब्स का नाम आया था. फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद गिब्स को बैन भी कर दिया गया था.
गिब्स के अलावा इस फिक्सिंग कांड में मोहम्मद अजहरुद्दीन, हैंसी क्रोनिए, अजय जडेजा जैसे क्रिकेटरों का नाम सामने आया था.