अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फिर WTC फाइनल का समीकरण क्या होगा? जानें पूरा गणित
IND vs AUS: अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकती है? अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए समीकरण क्या होंगे?
WTC Final Equation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी है. बहरहाल दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मद्देनजर बॉक्सिंग डे टेस्ट बेहद अहम माना जा रहा है. अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकती है? अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए समीकरण क्या होंगे?
भारत के लिए समीकरण क्या-क्या हैं?
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टेस्ट हार जाती है और दूसरा जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी रहेगी. हालांकि, भारतीय टीम के लिए मुश्किलें जरूर बढ़ जाएंगी, लेकिन रेस में जरूर बनी रहेगी. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब होती है तो समीकरण क्या होंगे? दरअसल ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दें.
भारत को चाहिए पाकिस्तान का साथ...
वहीं, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होता है तो टीम इंडिया के 55.26 पर्सेंटेज होंगे. इसके बाद अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीतती है तो भारत इन दोनों टीमों से ऊपर बना रहेगा, लेकिन अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटता है तो क्या होगा? ऐसी स्थिति में भी भारतीय टीम को श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा. साथ ही अगर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा दें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जंग बेहद रोचक हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-