WTC Points Table: गाले में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया था. वहीं, इस जीत के बाद श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों में पहुंच गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर काबिज है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. बहरहाल, अब क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल है कि अगर श्रीलंका दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में समीकरण कितना बदलेगा? साथ ही इस वक्त टॉप पर काबिज भारत को भी नुकसान होगा?


इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टॉप पर काबिज है. टीम इंडिया का PCT 71.67 है. वहीं, भारत के बाद दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का PCT 62.5 है. जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर काबिज श्रीलंका का PCT 50.00 है. लेकिन अगर श्रीलंका दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो इसमें कितना बदलाव होगा? भारत और श्रीलंका के PCT में 21.67 का बड़ा फासला है. लिहाजा, श्रीलंका की जीत से टीम इंडिया को नुकसान नहीं होगा.


अगर श्रीलंका दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो क्या ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी है? ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 12.5 PCT का फासला है. ऐसे में इस बात के आसार बेहद कम है कि श्रीलंका दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ पाएगा. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका की जीत से कोई खतरा नहीं है, लेकिन अगर श्रीलंका जीता तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेशी जैसी टीमों की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.


ये भी पढ़ें-


पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चीफ मोहसिन नकवी से दरख्वास्त, कहा- PCB के अंदरूनी मामलों को संभालें


IPL ऑक्शन में रवि अश्विन को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ने को तैयार CSK! जानें इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें