Gautam Gambhir Press Conference in Hindi: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया पीछे चल रही है. चार मैचों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब शुक्रवार, 3 जनवरी से दोनों टीमें सिडनी में सीरीज का पांचवा व अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगी. इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में गंभीर ने सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सबकुछ कंट्रोल में है. हम सिडनी में सीरीज को ड्रॉ करा सकते हैं. ऐसा नहीं है कि इस सीरीज में अब तक बैटिंग ने या बॉलिंग ने अच्छा नहीं किया है. अगर ऐसा होता तो हम एक भी मैच नहीं जीते होते."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब तक आपके पास ईमानदार लोग हैं, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा. सिर्फ एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में रख सकती है, वो है प्रदर्शन. हमें युवाओं को समय देना होगा."
भारतीय हेड कोच ने आगे कहा, "खिलाड़ी और कोच के बीच में जो बात होती है, वो उनके ही बीच रहनी चाहिए. आप सिर्फ रिजल्ट देखिए. ये खेल सिर्फ रिजल्ट पर फोकस है. रोहित शर्मा से सिर्फ एक बात हुई है, और वो सिडनी टेस्ट जीतने की. हमारी सिर्फ यही बातचीत हुई है कि पांचवा टेस्ट कैसे जीतना है. इसके अलावा हमारी और कोई बातचीत नहीं हुई."
पांचवे टेस्ट से आकाशदीप बाहर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उन्हें बैक इश्यू है. गंभीर ने कहा कि हम विकेट देखेंगे और फिर प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे. ऋषभ पंत पर रोहित शर्मा के बयान के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा, मैं किसी एक के बारे में बात नहीं करना चाहता. यह एक टीम स्पोर्ट्स है.