IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान आज यानी 20 जून को सुपर-8 के मुकाबले में आमने-सामने होंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल को ध्यान में रखते हुए दोनों टीम जीत के साथ सुपर-8 चरण की शुरुआत करना चाहेंगी. टी20 रैंकिंग पर नजर डालें तो भारत पहले, वहीं अफगानिस्तान 10वें स्थान पर है, मगर राशिद खान की कप्तानी में अफगान टीम ने वर्ल्ड कप में बवाल मचाया हुआ है. क्या आप जानते हैं कि जब ये दोनों टीम आखिरी बार आमने-सामने आई थीं तो क्या हुआ था? उनकी भिड़ंत इतनी रोमांचक रही कि उसका परिणाम एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर करवाने के बाद आया था.


मैच का सार


दोनों टीमों का वह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. भारत ने पहले खेलते हुए 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें रोहित शर्मा की शतकीय पारी भी सम्मिलित रही. रोहित ने इस मैच में 69 गेंद में 121 रन बनाकर अपने टी20 करियर का पांचवां शतक ठोका था. वहीं रिंकू सिंह ने 39 गेंद में 69 रन की तूफानी पारी खेली. दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नईब के रूप में तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया था. जवाब में अफगान टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में 212 रन ही बना पाई.


पहला सुपर ओवर


पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 16 रन बनाए. जब भारत बल्लेबाजी करने आया, तो पहली 2 गेंद में सिर्फ 2 रन आए लेकिन अगली 2 गेंद में 2 छक्के लगाकर रोहित शर्मा ने टीम की वापसी करवाई थी. पांचवीं गेंद पर रोहित आउट हो गए और आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल सिर्फ एक रन ले पाए. पहले सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर 16 रन रहा. ऐसे में दूसरा सुपर ओवर करवाया गया.


दूसरा सुपर ओवर


दूसरे सुपर ओवर की पहली 2 गेंद में रोहित शर्मा ने 10 रन बटोर लिए थे, वहीं तीसरी गेंद पर सिंगल रन लिया. मगर अगली दोनों गेंद पर भारत ने अपने दोनों विकेट गंवा दिए. अब अफगानिस्तान के सामने 12 रन का लक्ष्य था. रवि बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी को आउट कर दिया, दूसरी गेंद पर एक रन आया, लेकिन तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने रहमनुल्लाह गुरबाज़ को भी चलता किया. आखिरकार दूसरे सुपर ओवर के बाद टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: 11 सालों का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? मिडिल ऑर्डर पर टिकी निगाहें