What Happens If IND vs SA Title Clash Washed Out: क्रिकेट फैंस भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, आज बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. लेकिन अगर इस दौरान बारिश हुई तो आईसीसी के नियम क्या हैं? अगर ऐसा हुआ तो किस टीम को विजेता माना जाएगा? आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए जो नियम तय किए हैं उसके मुताबिक, फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर अगर बारिश विलेन बनी तो रिजर्व डे के दिन उससे आगे का खेल होगा, साथ ही अगर टॉस आज नहीं हो पाया तो कल टॉस होगा.


आईसीसी के नियम क्या-क्या हैं?


अब सवाल है कि अगर बारिश विलेन बनी और मैच पूरे 20-20 ओवर पूरा नहीं खेला जाएगा तो कम से कम ओवर कितना चाहिए? आईसीसी नियम के मुताबिक, कम से कम 10-10 ओवर का मैच होगा. साथ ही अगर रिजर्व डे के दिन भी कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेला जा सका तो क्या होगा? फिर इस स्थिति में सुपर ओवर होगा, यानि दोनों टीमें 6-6 बॉल खेलेंगी. लेकिन अगर सुपर ओवर भी संभव नहीं हुआ तो... अगर ऐसा हुआ तो फिर किसी टीम को विनर नहीं माना जाएगा. ऐसा होने पर दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करना होगा, यानि दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता होगी.


बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 11 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी, लेकिन इसके बाद कामयाबी नहीं मिली है. वहीं, एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है, लिहाजा खिताब अपने नाम करना चाहेगी. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि किस टीम को कामयाबी मिलती है?


ये भी पढ़ें-


IND vs SA Final: विराट-यानसेन से लेकर रोहित-रबाडा तक, फाइनल में इन खिलाड़ियों की जंग से तय होगा विजेता


T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, विराट के लिए सबसे बुरा रहा यह टी20 विश्व कप