IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के दोनों ग्रुप सामने आ चुके हैं. भारत को ग्रुप 1 में रखा गया है, जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश मौजूद हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों का यह मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. मौसम का अनुमान देखें तो ब्रिजटाउन में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं शुक्रवार के दिन भारी बारिश का अनुमान है. चूंकि विश्व कप के कई सारे मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसे में यदि भारत बनाम अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो क्या होगा?
क्या सुपर-8 नॉकआउट स्टेज है?
टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम शामिल थीं, जिन्हें पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया था. प्रत्येक ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को सुपर-8 स्टेज में स्थान मिला है. दरअसल सुपर-8 कोई नॉकआउट स्टेज नहीं है. 8 टीमों को चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांट दिया गया है और प्रत्येक ग्रुप में एक टीम बाकी तीनों विपक्षियों के साथ मैच खेलेगी. दोनों ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा. यानी उदाहरण के तौर पर भारत की बात करें. यही टीम इंडिया ग्रुप 1 में अपने तीनों मैच जीत लेती है तो सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर उसे सीधे तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा.
भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश आई तो क्या?
भारत और अफगानिस्तान का सुपर-8 मैच 20 जून को होगा. यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो नियमानुसार दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. यह एक अंक दोनों टीमों के लिए फायदेमंद भी रह सकता है और यही उनके लिए सिरदर्द भी बन सकता है. उदाहरण के तौर पर इंग्लैंड का ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड के साथ मैच रद्द हो गया था, जिसके बाद उसके लिए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल हो गया था. स्पष्ट शब्दों में समझें तो भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश आने से कोई टीम बाहर नहीं होगी क्योंकि यह कोई नॉकआउट स्टेज नहीं है.
यह भी पढ़ें: