क्या वर्ल्ड कप 2023 में नजर नहीं आएगा पाकिस्तान? पीसीबी चीफ रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
2023 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है. अब इस पर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है. रमीज ने कहा क्या होगा अगर पाकिस्तान टीम को वहां जाने की इजाजत न मिले.
Ramiz Raja on World Cup: अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम शिरकत करते हुए नजर नहीं आएगी. इसका एलान कुछ समय पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया था. जय शाह के बयान के बाद से पीसीबी चीफ रमीज राजा लगातार अलग-अलग बयान देते हुए नजर आते रहते हैं. अब रमीज राजा ने फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम को अगर सुरक्षा कारणों के वजह से भारत जाने की इजाजत सरकार नहीं देती है तो क्या होगा?
रमीज राजा ने दिया बड़ा बयान
पीसीबी चीफ रमीज राजा ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान कहा कि ‘पाकिस्तान की सरकार अगर पाकिस्तानी टीम को सुरक्षा कारणों के वजह से भारत जाने की इजाजत नहीं देगी तो क्या होगा? इस डिबेट की शुरूआत बीसीसीआई ने की थी. टेस्ट क्रिकेट को भारत बनाम पाकिस्तान मैचों की जरूरत है. टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90 हजार से अधिक फैंस भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने आए थे. आईसीसी के इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने से मैं निराश हूं’.
रमीज दे चुके हैं खुली धमकी
आपको बता दें कि पीसीबी चीफ ने हाल ही में खुली धमकी देते हुए कहा था कि अगर अगले साल टीम इंडिया पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगी तो उनकी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी. रमीज ने कहा था कि ‘अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाएगी तो विश्व कप देखेगा कौन. अगर वह पाकिस्तान नहीं आते हैं तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत जाकर नहीं खेल सकते हैं’. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया. टी20 एशिया कप में हमने भारत को मात दी. हमारी टीम ने एक साल में दो बार बिलियन डॉलर अर्धव्यवस्था वाली टीम को हराया है’.
यह भी पढ़ें: