Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. अब से महज कुछ देर बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दोनों टीमें जीत के साथ एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेगी. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा से ब्लॉकबस्टर होता रहा है. तो आईये जानते इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या कहा.


रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि अच्छा प्रदर्शन करें, साथ ही वर्तमान पर फोकस करें. साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे पहले क्या हुआ उस बारे में नहीं सोचेंगे. रोहित कहते हैं कि हमारी तैयारी शानदार है और हम विपक्षी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं.


केएल राहुल
भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल भारत-पाक मैच को अवसर के तौर पर देखते हैं. वह कहते हैं कि हमारी टीम शानदार है, लेकिन पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ समय में शानदार क्रिकेट खेला है


विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत-पाक मैच से पहले कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर जब आप मैदान में कदम रखते हैं, तो यह आपके लिए बाकी मैचों की तरह होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान बाहर क्या चल रहा है इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए.






सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कहते हैं कि जब मैं बच्चा था तो भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी बातें होती थीं, लोग बहुत सारी बातें करते थे, लेकिन अब जब खेलता हूं तो मैंने देखा कि यह महज बाकी मैचों की तरह ही है.


रवींद्र जडेजा
हालांकि, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की राय सूर्यकुमार यादव से अलग है. वह कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर हमारा फोकस ज्यादा होता है. हमारी कोशिश होती है कि इस मैच में हम अपना बेस्ट दें.


ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की राय भी कमोबेश रविन्द्र जडेजा जैसी है. वह कहते हैं कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारत-पाक मैच एक हाइप-अप मैच होता है, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर हम एक साथ एक ही चीज करते हैं कि ताकि मैच में अपना सौ फीसदी दे सकें.


हार्दिक पांड्या
वहीं, हार्दिक पांड्या कहते हैं कि भारत-पाक मैच को लेकर हाइप मैदान के बाहर रहता है. हम समझ सकते हैं कि इस मैच से काफी लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लेकिन हमारी कोशिश होती है कि अपना पूरा फोकस मैच पर बनाकर रखें.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: बिना पैसे खर्च किए इस तरह फ्री में देखें भारत-पाक मैच, यहां मिलेगी लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी


IND vs PAK: Rohit Sharma ने मैच से पहले बाबर आजम को दिया शादी करने का सुझाव, जानें शर्माते हुए क्या बोले पाक कप्तान