Loksabha Election Result 2024: यूसुफ पठान तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से लोकसभा 2024 के चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने बहरामपुर सीट से विजय प्राप्त की है और यूसुफ की जीत पर उनके छोटे भाई, इरफान पठान की प्रतिक्रिया सामने आई है. इरफान ने युसुफ के सफल राजनीतिक करियर की उम्मीद जताई और यह भी कहा कि यूसुफ जरूर लोगों के लिए अच्छा काम करके दिखाएंगे. बता दें कि यूसुफ पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और आते ही उन्होंने पांच बार सांसद रह चुके कांग्रेसी दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को हार का स्वाद चखाया है.


इरफान पठान ने 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा, "यूसुफ पठान, आशा है कि आप इस नेक काम को अटूट विश्वास के साथ पूरा करेंगे. आपने अनुभवी नेताओं को हराते हुए अपने कठिन राजनीतिक करियर की शुरुआत की है. मैं उम्मीद करता हूं कि आपकी ईमानदारी और अटूट संकल्प से आप समाज में परिवर्तन ला पाएं, जिससे लोगों का जीवन समृद्ध हो. मेरा भाई जीत गया."


https://www.abplive.com/photo-gallery/sports/cricket-indian-cricket-team-player-who-became-member-of-parliament-yusuf-pathan-gautam-gambhir-here-know-complete-list-2707622/amp


60 हजार वोटों से जीते यूसुफ


यूसुफ पठान ने लोकसभा चुनाव 2020 में 5,24,516 वोट अर्जित किए हैं और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों के विशाल अंतर से हराया है. यूसुफ के निकटतम प्रतिद्वंदी अधीर रंजन को 4,39,494 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर निर्मल कुमार शाह 3,71,885 वोटों पर सिमट कर रह गए. यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट पर विजय हासिल की है.


कैसा रहा यूसुफ पठान का करियर?


यूसुफ पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 57 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने एक ऑलराउंडर होते हुए कुल 810 रन बनाए और 33 विकेट भी लिए. उन्होंने 22 टी20 मैचों में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उनके बल्ले से 236 रन निकले और गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजी में 13 विकेट भी चटकाए.


यह भी पढ़ें:


IN PICS: यूसुफ पठान से पहले इन क्रिकेटरों ने राजनीति की पिच पर पाई सफलता