CSK Brand Value: लाख-करोड़ तो कुछ नहीं, अरबों में है CSK की ब्रांड वैल्यू; रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
CSK Brand Value: इंडियन प्रीमियर लीग की 2024 में ब्रांड वैल्यू 16.4 बिलियन डॉलर हो गई है. यहां जानिए चेन्नई सुपर किंग्स की मार्केट वैल्यू कितने लाखों-करोड़ों रुपयों की है.
CSK Brand Value: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ब्रांड वैल्यू हर साल बढ़ती ही जा रही है. 2023 में IPL की ब्रांड वैल्यू 15.4 बिलियन यूएस आंकी गई थी, लेकिन 17वें सीजन के समापन के बाद इसमें 6.5 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखा गया है. अब इस लीग की ब्रांड वैल्यू 16.4 बिलियन डॉलर हो गई है, जो भारतीय करेंसी में 1.3 लाख करोड़ रुपये के बराबर है. सोचिए इस लीग की ब्रांड वैल्यू इतनी है तो, IPL में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू किस फ्रैंचाइज़ी की होगी. यदि आप सोच रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा होती, तो आप बिल्कुल सही हैं.
जानिए CSK की ब्रांड वैल्यू
IPL में अब 10 फ्रैंचाइज़ी मौजूद हैं, जिनमें ब्रांड वैल्यू के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ऊपर है. 2024 में CSK की ब्रांड वैल्यू 231 मिलियन डॉलर बताई गई है, जो भारतीय करेंसी में 19 अरब रुपये के बराबर है. एमएस धोनी के होने से भी इस फ्रैंचाइज़ी की मार्केट वैल्यू आसमान को छू रही है, जिन्होंने 2024 में CSK की कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि चेन्नई ने अब तक 17 में से 15 सीजन खेले हैं, जिनमें यह टीम 12 बार प्लेऑफ में गई है. 12 बार प्लेऑफ में जाने के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 बार IPL फाइनल खेला और 5 बार ट्रॉफी उठाने में सफल भी रही है. इस मामले में दूसरे नंबर पर RCB है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 227 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
कैसे होती है CSK की कमाई?
किसी भी फ्रैंचाइज़ी के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया स्पॉन्सर्स और मीडिया राइट्स होते हैं. यह हैरान कर देने वाली बात रही कि 2024 के सीजन के लिए CSK को 15 कंपनियां स्पॉन्सर कर रही थीं. टीम का टाइटल स्पॉन्सर 'TVS Eurogrip' रहा, जिसके साथ CSK ने 2021 में तीन साल के लिए 100 करोड़ रुपये की डील साइन की थी. वहीं 'Etihad Airways' के साथ भी चेन्नई सुपर किंग्स ने 100 करोड़ की डील साइन की हुई है और इसका लोगो टीम की जर्सी के पिछले हिस्से पर छपा हुआ है. इसके अलावा गल्फ ऑइल, रिलायंस जियो, कोका कोला और इंडिया सीमेंट्स जैसी बड़ी कंपनियां CSK को स्पॉन्सर कर रही हैं. इसके अलावा हर एक फ्रैंचाइज़ी मर्चेंडाइज़ की बिक्री भी करती हैं. स्पॉन्सरशिप के अलावा टीम की सबसे बड़ी कमाई का स्रोत मीडिया राइट्स और स्टेडियम के अंदर होने वाली एडवर्टाइजमेंट भी होती हैं.
यह भी पढ़ें:
IND VS USA: बारिश पाकिस्तान के सपनों पर फेर सकती है पानी, मैच रद्द हुआ तो जानें किसे होगा फायदा