What Is Buchi Babu Tournament 2024: टीम इंडिया अगला मुकाबला 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो एक टेस्ट मैच होगा. लेकिन, इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे भारतीय स्टार्स बुची बाबू टू्र्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह बुची बाबू टूर्नामेंट क्या है? तो हम आपको इसी टूर्नामेंट के बारे में बताएंगे.
इस बुची बाबू टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार का बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. तमिलनाडु में चार अलग-अलग जगहों पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अगस्त, गुरुवार से हो रही है.
डोमेस्टिक सीज़न की शुरुआत का प्रतीक है बुची बाबू टूर्नामेंट
बता दें कि बुची बाबू टूर्नामेंट को भारतीय घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट्स में से एक है. इस टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के अग्रणी प्रयासों से आया है. मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू को बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता है. बुची बाबू को मद्रास में क्रिकेट का परिचय करने के लिए अग्रणी माना जाता है.
टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल होने वाले चार दिवसीय प्रारूप का पालन होगा. इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी, जबकि रनरअप को 2 लाख रुपये मिलेंगे.
टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा और दो स्थानीय टीमें हिस्सा लेंगी. दो स्थानीय टीमें TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 होंगी. 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.
टूर्नामेंट के चार ग्रुप
ग्रुप ए- मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद
ग्रुप बी- रेलवे, गुजरात, टीएनसीए अध्यक्ष एकादश
ग्रुप सी- मुंबई, हरियाणा, टीएनसीए XI
ग्रुप डी- जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, बड़ौदा.
ये भी पढ़ें...
Ben Stokes Injury: चोटिल बेन स्टोक्स पूरे सीजन से बाहर, इंग्लैंड ने अब इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान