IND vs PAK T20 World Cup: क्या होती है ड्रॉप इन पिच? क्यों भारत-पाक मैच से पहले इसे लेकर हो रहा बवाल
IND vs PAK T20 World Cup: ड्रॉप इन पिच क्या होती है और इसे लेकर बवाल क्यों मच रहा है. खासतौर पर न्यूयॉर्क के मैदान में टीमों के लिए 100 रन बना पाना भी बहुत मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है.
IND vs PAK T20 World Cup: जबसे टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच यूएसए में खेला गया है, तभी से ड्रॉप इन पिच के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. विशेष रूप से न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम काफी चर्चा का विषय बना रहा है, जिसमें बल्लेबाजी इतनी कठिन है कि वहां एक पारी में 100 रन बना पाना भी बहुत मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है. इसी मैदान पर 9 जून को भारत-पाकिस्तान मैच होना है और इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैदान पर श्रीलंका को मात्र 77 रन पर समेट दिया था. जब टी20 वर्ल्ड कप में कोई टीम 100 रन का आंकड़ा भी ना छू पा रही हो तब बवाल तो होना ही था. तो आइए जानते हैं कि आखिर ये ड्रॉप इन पिच होती क्या है और इसे लेकर बवाल क्यों मच रहा है.
क्या होती है ड्रॉप इन पिच?
'ड्रॉप इन' नाम से ही पता चलता है कि एक ऐसी पिच जिसे एक जगह तैयार किया गया हो और उठाकर किसी दूसरे जगह शिफ्ट किया जा सके. इस तरह की पिच को टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद दूसरी जगह भी ले जाया जा सकता है. खासतौर पर न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान की पिच ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में तैयार की गई थीं. इन पिचों को बनाने के लिए किसी बनावटी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि ये पूरी तरह प्राकृतिक संसाधनों से युक्त होती हैं.
क्यों हो रहा है विवाद?
अभी तक यूएसए में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच विवादों में घिरे रहे हैं. हालांकि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड मैदान पर अभी एक भी मैच नहीं हुआ है, वहीं टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. मगर न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम ने ना केवल फैंस बल्कि एक्सपर्ट्स को भी निराश किया है. नसाउ स्टेडियम में गेंद बहुत ज्यादा मूवमेंट कर रही है, इसलिए अभी तक पहले खेलने वाली टीम ने इस मैदान पर 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. ताबड़तोड़ और चौके-छक्कों से सुसज्जित पारियां टी20 क्रिकेट की परिभाषा हैं, लेकिन जब टीमों को 100 रन बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़े तो आलोचनाएं होनी लाजिमी थीं.
क्या बाद में बेहतर हो जाएगी पिच?
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल टेलर ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि ये अभी नई पिच है, जिसे सेटल होने में थोड़ा समय लग सकता है. पॉल के अनुसार जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो सकती है. अब तक गेंद कभी बहुत ज्यादा बाउंस ले रही है तो कोई गेंद नीची रह रही है. इस पर पॉल ने बताया कि आधा टूर्नामेंट बीत जाने तक परिस्थितियां बेहतर हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: