Gautam Gambhit: 3 कंपनियों में शेयर्स, क्रिकेट से भी करते हैं करोड़ों की कमाई; गौतम गंभीर की कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
Gautam Gambhir Net Worth: गौतम गंभीर को बहुत जल्द भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की घोषणा हो सकती है. उससे पहले जानिए गंभीर कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
![Gautam Gambhit: 3 कंपनियों में शेयर्स, क्रिकेट से भी करते हैं करोड़ों की कमाई; गौतम गंभीर की कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश what is gautam gambhir net worth in 2024 likely to become indian cricket team head coach Gautam Gambhit: 3 कंपनियों में शेयर्स, क्रिकेट से भी करते हैं करोड़ों की कमाई; गौतम गंभीर की कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/9f9b3b27c0c8a3b3706fbee90603ef0a1718716799514975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir Net Worth: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. पिछले दिनों गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनका उत्तराधिकारी बनाने की खबरें चरम पर जा पहुंची हैं. गंभीर को मुख्य कोच बनाने को लेकर फैंस के अंदर भी गज़ब का उत्साह देखने को मिला है. हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस विषय पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे BCCI उनके IPL में कोचिंग और मेंटरशिप के अनुभव का भरपूर फायदा उठाना चाहती है. गंभीर के कोच बनने से पहले आइए जानते हैं कि उनका नेट वर्थ कितना है और वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
गौतम गंभीर की कुल संपत्ति
गौतम गंभीर Pinnacle Speciality Vehicles, क्रिकप्ले और रेडक्लिफ लैब्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इन कंपनियों में उनके शेयर भी हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 25 मिलियन यूएस डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 208 करोड़ रुपये के बराबर है. वो अपने करियर में कई IPL टीमों के लिए भी खेले हैं. शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.9 करोड़ रुपये में खरीदा था और 2011 में उन्होंने KKR फ्रैंचाइज़ी का दामन थामा. पहले KKR में उनकी IPL सैलरी 11 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2012 और 2014 की सफलता के बाद उनकी तंख्वाह बढ़कर 12.5 करोड़ हो गई थी. वो 2018 में रिटायरमेंट के बाद हिन्दी और अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री करके भी कमाई करते रहे हैं.
15 साल भारत के लिए क्रिकेट खेले
गौतम गंभीर भारतीय टीम के इतिहास के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक रहे. उन्होंने करीब 15 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्हें 'बड़ा मैच का प्लेयर' भी कहा जाने लगा. 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ उनकी 97 रन की पारी, वहीं 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंद में 75 रन की लाजवाब और महत्वपूर्ण पारी खेली थी. भारत के लिए गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5,238 रन बनाए, जिनमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 4,154 रन बनाए, जिनमें 9 शतक और 22 फिफ्टी शामिल हैं. गौतम गंभीर ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 37 मैचों में 932 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
T20 WC 2024: वीडियो को लेकर मचा बवाल तो हारिस रऊफ ने दी सफाई, पढ़ें फैन से झगड़े को लेकर क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)