What is Grey Divorce: क्या होता है ग्रे डिवोर्स? यह आम तलाक से कैसे होता है अलग; वीरेंद्र सहवाग इस तरह होंगे वाइफ आरती से अलग?
Grey Divorce: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदे सहवाग और उनकी वाइफ 'ग्रे डिवोर्स' के कारण चर्चाओं में हैं. जानिए आखिर ये 'ग्रे डिवोर्स' क्या होता है?

What is Grey Divorce: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पिछले दिनों अपनी वाइफ आरती अहलावत के साथ तलाक की खबरों के कारण चर्चाओं में रहे हैं. इस मामले में 'ग्रे-डिवोर्स' का टॉपिक भी चर्चा का केंद्र बना रहा है. इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कमल हसन और उनकी पत्नी सारिका ठाकुर भी 'ग्रे-डिवोर्स' के तहत अलग हुए थे. दरअसल आज के दौर में यह बहुत आम होता जा रहा है, लेकिन यह 'ग्रे डिवोर्स' आखिर है क्या? आइए जानते हैं कि ग्रे डिवोर्स क्या होता है और इससे जुड़े अहम पहलू क्या हैं?
क्या होता है ग्रे डिवोर्स?
ग्रे डिवोर्स एक ऐसा टर्म है, जिसमें 50 साल या इससे अधिक उम्र वाले कपल तलाक लेते हैं. दरअसल आज के दौर में पति-पत्नी दोनों कमाई करते हैं और यदि 2 से 3 दशक एकसाथ रहने के बाद वो अलग होने का निर्णय लेते हैं तो तलाक के समय उन्हें संपत्ति विभाजन, एलीमनी और रिटायरमेंट बेनिफिट से जुड़े कानूनी मामलों में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. युवा जोड़ियों की तुलना में 20-30 साल साथ गुजारने वाले कपल्स काफी संपत्ति इकट्ठा कर चुके होते हैं. साफ शब्दों में कहें तो इसी संपत्ति विभाजन में दिक्कतों से बचने के लिए ग्रे डिवोर्स का इस्तेमाल होता है.
गुजारा भत्ता ग्रे डिवोर्स से जुड़ा एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है. तलाक के समय कोर्ट शादी की अवधि, पति-पत्नी की उम्र और उनके स्वास्थ्य और उनकी आर्थिक हालत को भी देखता है. ग्रे डिवोर्स में कोर्ट ही निर्णय करता है कि दोनों पक्षों में किसको कितना फायदा मिलना चाहिए.
कई फेमस सेलिब्रिटी ले चुके हैं ग्रे डिवोर्स
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ऐसा पहला कपल नहीं है, जिसे ग्रे डिवोर्स से जोड़ा जा रहा है. उनसे पहले बॉलीवुड अभिनेता कमल हसन ने अपनी वाइफ सारिका ठाकुर से ग्रे डिवोर्स लिया था. वहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी अपनी वाइफ मेलिंडा फ्रेंच से ग्रे डिवोर्स लिया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
