Highest Test Run Chase At Sydney Cricket Ground: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद टीम इंडिया 145 रनों से आगे है. भारतीय टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 6 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों का लक्ष्य दे सकती है. उससे पहले आइए जानते हैं कि सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में चेज होने वाला सबसे बड़ा स्कोर कितना है.
सिडनी में सबसे बड़ा रन चेज ऑस्ट्रेलिया ने किया है. जनवरी, 2006 में सिडनी के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 288/2 रनों का रन चेज किया था. यह अब तक सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में चेज होने वाला सबसे बड़ा रन चेज है. लिस्ट में दूसरे पायदान पर भी ऑस्ट्रेलिया है. फरवरी 1898 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में रन चेज करते हुए 276/4 रन बनाए थे.
मुश्किल में टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट के दो दिन पूरे हो जाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है. दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए भारत ने दिन खत्म होने तक 141/6 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर पर मौजूद हैं. जडेजा ने 08 रन पर और सुंदर 06 रन बना लिए हैं. यह टीम इंडिया की आखिरी बैटिंग जोड़ी है. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज या गेंदबाज बैटिंग के लिए मैदान पर आने लगेंगे. यहां टीम इंडिया सिडनी में चेज होने वाले 288 रनों के आंकड़े को पार करना चाहेगी.
पहली पारी में सस्ते में निपटी दोनों टीमें
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 185 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हो गई थी. इस दौरान भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. बाकी 2-2 विकेट कप्तान बुमराह और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने लिया.
ये भी पढ़ें...