Australia Highest Powerplay score in T20I: बीते बुधवार ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हुई. सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 155 रन के लक्ष्य को महज 58 गेंद में ही चेज कर लिया था. इस भिड़ंत के कई यादगार पहलू रहे, जिनमें से एक ट्रेविस हेड की 80 रन की पारी भी रही. हेड ने महज 25 गेंद में 80 रन की तूफानी पारी खेली थी. मगर इसी मैच में इतिहास भी रचा गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में ही 113 रन बना डाले थे.


अब ऑस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले के भीतर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. बता दें कि किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच के पावरप्ले में इससे पहले सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम था. अफ्रीका ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बिना विकेट खोए 6 ओवर में 102 रन ठोक डाले थे. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका 259 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन क्विंटन डी कॉक (100 रन) और रीजा हेंड्रिक्स (68 रन) की जोड़ी ने पावरप्ले के भीतर 102 रन बनाए, वहीं उनके बीच 65 गेंद में 152 रन की साझेदारी की थी.


भारत का सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर


टी20 मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में भारतीय टीम काफी पीछे है. पावरप्ले के भीतर भारतीय टीम ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट खो कर 78 रन बनाए थे, जो उसका 6 ओवर में अब तक उच्चतम स्कोर है. उस मैच में रोहित शर्मा ने 9 गेंद में 31, वहीं शिखर धवन ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी. हालांकि सुरेश रैना जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने भी 7 गेंद में 15 रन की कैमियो पारी खेलकर भारत को अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर हासिल करने में मदद की थी.


इसके अलावा भारत ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन, वहीं 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 76 रन बनाए थे. समय के साथ पिच बल्लेबाजी के अनुरूप ज्यादा बनने लगी हैं, इसके बावजूद आज तक भारतीय टीम पहले 6 ओवरों में 100 रन तो दूर 80 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है.


यह भी पढ़ें:


Watch: दिलीप ट्रॉफी के मैच में शुभमन ने अंपायर को सिखायी बैटिंग? वीडियो में देखें क्या है मामला