Indian Cricket Team Upcomig Matches: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन के मैदान पर आमने-सामने होगी. इस तरह टीम इंडिया अपने नए साल की शुरूआत करेगी. इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि नए साल के पहले 3 महीने में टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है? भारतीय टीम अफगानिस्तान के अलावा किस-किस टीम के खिलाफ खेलेगी?


भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल...


भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 11 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से मोहाली में खेला जाना है. इसके बाद 14 जनवरी को ग्वालियर में दूसरा टी20 खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का तीसरा टी20 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाना है. अफगानिस्तान सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा.


इंग्लैंड का भारत दौरा-


पहला टेस्ट- 25 जनवरी से हैदराबद में खेला जाएगा.


दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी से वाइजैग में खेला जाएगा.


तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.


चौथा टेस्ट- 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.


पांचवां टेस्ट- 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.


भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल...


भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईपीएल 2024 खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. हालांकि, अब तक आईपीएल से संबंधित कोई अधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 22 मार्च से 17वें सीजन का आगाज हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


SENA देशों में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कैसा रहा है कार्यकाल? इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर मिली लगातार पांचवीं हार


SL vs ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, दाशुन शनाका की छुट्टी, अब इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान