Shakib Al Hasan Murder Case: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इन दिनों हत्या के आरोप में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. अक्सर शाकिब अपने गुस्सैल रवैये के कारण विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन अब उनपर अपने ही देश में मर्डर के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है. एक तरफ बांग्लादेश में उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है, लेकिन वो फिलहाल पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं.


क्या है मामला?


दरअसल शाकिब अल हसन पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अदाबोर पुलिस थाने में रफीकुल इस्लाम नाम के व्यक्ति ने केस दर्ज करवाया है. रफीकुल के बेटे, रुबेल की मौत बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान 7 अगस्त को हुई थी. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि रुबेल को ढाका में रिंग रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान छाती और पेट के हिस्से पर गोली लगी थी.


रफीकुल इस्लाम द्वारा बताए गए आरोपियों की फेहरिस्त में कुल 154 लोग शामिल हैं. आरोपियों की सूची में शाकिब का नाम 28 वें नंबर पर है और उनके अलावा बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद पर भी मर्डर के आरोप लगाए गए हैं. शाकिब निशाने पर इसलिए भी आए हैं क्योंकि वो 2023 में आवामी लीग पार्टी से सांसद चुने गए थे, लेकिन बांग्लादेश में चले विरोध प्रदर्शन के कारण आवामी लीग की सरकार गिर चुकी है.


पूर्व प्रधानमंत्री पर भी आरोप


तख्तापलट होने से पहले शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यरत थीं. रफीकुल इस्लाम ने अपने बेटे के मर्डर के आरोप में क्रिकेटर शाकिब अल हसन और अन्य कई हस्तियों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी नाम लिया है. 154 लोगों के खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज करवाई गई है, मगर उनके अलावा भी 400-500 लोगों रुबेल की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है, जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी.


क्या शाकिब अल हसन का करियर हो जाएगा खत्म?


शेख हसीने द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कुछ दिन बाद मोहम्मद युनुस बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री बने हुए हैं. जब ये आरोप सामने आए तब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि शाकिब तब तक नेशनल टीम के लिए खेलते रहेंगे जब तक उनपर आरोप सिद्ध नहीं हो जाते. इस कारण उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से वापस नहीं बुलाया गया था.


यह भी पढ़ें:


इतिहास रचने की दहलीज पर बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से जीतेगा टेस्ट सीरीज; सिर्फ 185 का है लक्ष्य